स्पा सेंटर के मालिक ने महिला पार्टनर को बेरहमी से पीटा, मदद के लिए चीखती रही लड़की, Video

स्पा सेंटर के मालिक ने महिला पार्टनर को बेरहमी से पीटा, मदद के लिए चीखती रही लड़की, Video

अहमदाबाद (Ahmedabad) के सिंधु भवन रोड में गैलेक्सी स्पा (Galaxy Spa) ने मालिक ने अपनी ही बिजनेस पार्टनर के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर स्पा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक दिल झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया, जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है. वीडियो में दिखा कि सिंधु भवन रोड पर एक शख्स किसी युवती के साथ मारपीट कर रहा है. मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस तक भी जा पहुंचा. पता चला कि मारपीट करने वाले शख्स का नाम मोहसिन है और वह गैलेक्सी स्पा (Galaxy Spa) का मालिक है. वह जिसे पीट रहा है वो उसकी बिजनेस पार्टनर है.

 

वीडियो 25 सितंबर का है. इसमें दिखा कि मोहसिन ने पहले अपनी बिजनेस पार्टनर को बेरहमी से घसीटा. फिर उसे पीटा भी. एक युवक ने पीड़िता को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन मोहसिन फिर भी पीड़िता को पीटता रहा.

पहले तो इस मामले में कोई भी FIR दर्ज नहीं करवाई गई. लेकिन बोडकदेव पुलिस ने जब वीडियो देखने के बाद पीड़ित युवती का पता लगाया तो उसने मोहसिन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.

1. http://www.sirafsachtv.com/archives/7173

2. http://www.sirafsachtv.com/archives/7177

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]