MP के बाद राजस्थान चुनाव में मैन-टू-मैन मार्किंग का फॉर्मूला! जानें- क्या है BJP की रणनीति
MP के बाद राजस्थान चुनाव में मैन-टू-मैन मार्किंग का फॉर्मूला! जानें- क्या है BJP की रणनीति
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने कुल 230 में से 79 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. MP के साथ-साथ राजस्थान में भी इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश की तरह बीजेपी राजस्थान चुनाव में भी मैन-टू-मैन मार्किंग का फॉर्मूला अपना सकती है.
काबिलियत दिखाओ, फिर कुर्सी पाओ, क्या दिल्ली से निकले इसी आदेश के साथ बीजेपी अब मध्य प्रदेश और राजस्थान जीतने की रणनीति बना चुकी है. जहां पहले मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और सांसद विधायकी के चुनाव में उतार दिए गए. अब यही फॉर्मूला राजस्थान में भी लागू होगा ऐसा कहा जा रहा है. यहां भी 4-5 सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है.
जिस तरह बंगाल तक मजबूती से पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाते आ रहे कैलाश विजयवर्गीय को MP के विधानसभा चुनाव में उतार दिया गया, वैसा ही कुछ आश्चर्यजनक राजस्थान में भी हो सकता है.
जैसे, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीड़ा का भी नाम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में हो सकता है.
1. http://www.sirafsachtv.com/archives/7177
2. http://www.sirafsachtv.com/archives/7188