India Vs Australia 3rd ODI Records: कोहली-रोहित ने रचा इतिहास… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में बने ये 5 धांसू रिकॉर्ड
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (27 सितंबर) को राजकोट में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 66 रनों हार झेलनी पड़ी. हालांकि शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने धांसू रिकॉर्ड बनाए हैं।
India Vs Australia 3rd ODI Records: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मुकाबला 66 रनों से गंवा दिया. दोनों टीमों के बीच यह तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला था, जो बुधवार (27 सितंबर) को खेला गया. हालांकि शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला, लेकिन वो शतक से चूक गए. रोहित ने 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है।