हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश के होटलों, रेस्टोरेंट्स, बार और कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में कस्टमर्स को हुक्का सर्व करने पर बैन लगा दिया है.
हरियाणा में सभी होटलों, रेस्टोरेंट और बार में हुक्का सर्व करने पर रोक, CM खट्टर ने किया ऐलान
सीएम खट्टर ने कहा कि लगभग 2,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले साइक्लोथॉन ने नशीली दवाओं की लत के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाई है. भले ही साइक्लोथॉन का समापन हो गया हो, लेकिन नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश के होटलों, रेस्टोरेंट्स, बार और कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में कस्टमर्स को हुक्का सर्व करने पर बैन लगा दिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार सीएम खट्टर ने करनाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय ‘साइक्लोथॉन’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. हालांकि ये फैसला ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हुक्के पर लागू नहीं होगा.
कुछ महीने पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा राज्य में होटल, रेस्तरां, पब, बार और नाइट क्लबों में हुक्का परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. मई में ज्ञान चंद गुप्ता ने इस संबंध में सीएम खट्टर को पत्र लिखा था. स्पीकर ने बार और क्लबों में हुक्का पीने को ”ज्वलंत समस्या” बताया था और इस पर गहरी चिंता जताई थी.
सीएम खट्टर ने कहा कि आजकल व्यवसाय के तौर पर होटलों, रेस्टोरेंट और मनोरंजन के स्थलों पर नशा करने के लिए हुक्का बार चलाए जा रहे हैं. कुछ प्रदेशों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा कि नशे वाले व्यवसायिक हुक्का बार हैं, इन पर हरियाणा में प्रतिबंध लगाया जाएगा.
साथ ही कहा कि हम हरियाणा के प्राचीन संस्कृति के लोग हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गांव में लोग जो परंपरागत हुक्का पीते हैं, उस पर ये आदेश लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की ऐसी परंपरा रही है कि अगर किसी को मंच पर मोमेंटो देने होता है तो उसे भी हुक्का दिया जाता है. सीएम ने कहा कि हुक्के का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसमें नशा डालकर युवाओं को दिया जा रहा है.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7259
http://www.sirafsachtv.com/archives/7207