BJP या RJD… बिहार में किसे भारी पड़ेगी ठाकुर बनाम ब्राह्मण की लड़ाई? जानिए
BJP या RJD… बिहार में किसे भारी पड़ेगी ठाकुर बनाम ब्राह्मण की लड़ाई? जानिए
बिहार में मनोज झा की संसद में सुनाई कविता पर हंगामा मचा हुआ है. ठाकुर का कुआं कविता पर ठाकुर और ब्राह्मण आमने-सामने आ गए हैं. लोकसभा चुनाव करीब हैं इसलिए करीब हफ्तेभर बाद विवाद को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जातियों के मकड़जाल में उलझे बिहार में बीजेपी या आरजेडी, किसको सियासी नफा होगा और किसको नुकसान?
बिहार की राजनीति और जातीय समीकरण में चोली-दामन का साथ रहा है. गोटी सटीक बैठ गई तो सूबे की सत्ता का शीर्ष मिलना तय है और राजनीतिक दलों का समीकरण गड़बड़ाया तो विपक्ष में बैठना. विधानसभा में विपक्ष की बेंच से ट्रेजरी बेंच का सफर इन्हीं उलझे हुए जातीय समीकरणों से होकर गुजरता है. जिसने साध लिया, वही सिकंदर. लोकसभा चुनाव में करीब छह महीने का समय शेष बचा है और बिहार में जाति पर बवाल शुरू हो गया है.
राजपूत और ब्राह्मण नेता आमने-सामने हैं. दरअसल, सूबे के सत्ताधारी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद डॉक्टर मनोज झा ने संसद में महिला आरक्षण पर चर्चा के दौरान एक कविता सुनाई थी- ‘ठाकुर का कुआं’. राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा 21 सितंबर को हुई थी. बिल उसी दिन पास भी हो गया लेकिन हफ्तेभर के भीतर ही मनोज झा के भाषण को लेकर हंगामा मच गया
http://www.sirafsachtv.com/archives/7203
http://www.sirafsachtv.com/archives/7257
http://www.sirafsachtv.com/archives/7266