5 घंटे जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर, स्कूल से बच्चे रात 8 बजे तक पहुंचे घर, सिलिकॉन सिटी की सड़कों पर फंसे लोगों की बेबसी भरी 10 तस्वीरें
5 घंटे जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर, स्कूल से बच्चे रात 8 बजे तक पहुंचे घर, सिलिकॉन सिटी की सड़कों पर फंसे लोगों की बेबसी भरी 10 तस्वीरें
सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु करीब 5 घंटे तक जाम रहा. स्कूली बच्चे बसों से रात 8 बजे तक घर पहुंचे. शहर की सड़कों पर फंसे लोग बेबस और असहाय दिखे. भीषण जाम के बीच दो घंटे में एक किलोमीटर का सफर हो सका. लोगों ने सोशल मीडिया में बेबसी भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, साथ ही प्रशासन के प्रति गुस्सा जाहिर किया.
कर्नाटक का बेंगलुरु शहर भीषण जाम से सहम गया. यहां एक किलोमीटर की दूरी लोगों ने करीब दो घंटे में तय की. स्कूलों से छुट्टी होने के बाद बच्चे रात को घर पहुंच सके. कई लोग पांच घंटे से ज्यादा समय तक भारी ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. इसको लेकर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर बेबसी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आईटी कंपनियों क लिए एडवाइजरी भी जारी की है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को बेंगलुरु शहर भीषण ट्रैफिक जाम से कराह उठा. सड़कों पर वाहन कई घंटे तक फंसे रहे. कई गाड़ियां खराब हो गईं. यहां शहर का आउटर रिंग रोड (ओआरआर) क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. यहां के लोगों ने कहा कि वे करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7257
http://www.sirafsachtv.com/archives/7266
http://www.sirafsachtv.com/archives/7273