मुर्गे-बकरा और शराब लेकर कृषि दफ्तर पहुंच गए किसान, जानें पूरा मामला खाद कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए पार्टी मांग रहे थे किसान

महाराष्ट्र के हिंगोली में किसान फर्जी खाद और बीज कंपनी के खिलाफ 4 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है. ऐसे में किसान विरोध के तौर पर जिंदा बकरे, मुर्गे, शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट लेकर कृषि कार्यालय पहुंचे.
महारष्ट्र के हिंगोली में फर्जी जैविक खाद और बीज की बिक्री करने वाली कंपनी और दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्वाभिमानी किसान संगठन 4 महीने से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसके बावजूद इस कंपनी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ता बुधवार, 27 सितंबर को जिंदा बकरे, मुर्गे, शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट लेकर कृषि कार्यालय पहुंचे. दरअसल, स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फर्जी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि अधिकारी किसानों से पार्टी मांग रहे हैं, इसलिए उन्होंने मजबूरी में आकर ऐसा कदम उठाया.

खाद कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए पार्टी मांग रहे थे किसान

किसानों का दावा है कि फर्जी जैविक खाद और बीज बेचने वाली कंपनियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कृषि अधीक्षक और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के पास गए थे. उन्होंने कहा कि कंपनी और दुकानदार हमें कार्रवाई ना करने की पार्टी देते हैं. अगर आप पार्टी देंगे तभी हम कार्रवाई करेंगे. इसलिए कार्रवाई कराने के लिए हम पार्टी का सामान लेकर आए हैं. हमारा कृषि अधिकारी से निवेदन है कि ये पार्टी का सामान लें और किसानों को फर्जी खाद और बीज बेचने वाले दुकानदारों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें. हालांकि, स्वाभिमानी किसान संगठन के आरोपों लेकर जिला कृषि अधीक्षक शिवराज घोरपड़े से जब पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7271

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]