राजस्थान में बदला मौसम, आज यहां होगी बारिश
सीकर. राजस्थान में मौसम गुरुवार से फिर करवट लेगा। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर आज से थम जाएगा। इसके साथ मानसून की भी विदाई हो जाएगी। हालांकि स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार इस बीच गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। ये बारिश राजस्थान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में होने की संभावना है।
ये कहती है स्काई मेट वेदर रिपोर्ट
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश व पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
http://www.sirafsachtv.com/archives/7308
http://www.sirafsachtv.com/archives/7271