अमेरिका से कनाडा को झटका… अपील करते रहे ट्रूडो, ब्लिंकन ने जयशंकर के सामने नहीं उठाया निज्जर का मामला
अमेरिका से कनाडा को झटका… अपील करते रहे ट्रूडो, ब्लिंकन ने जयशंकर के सामने नहीं उठाया निज्जर का मामला
ट्रूडो ने निज्जर को कनाडाई नागरिक बताया था, जबकि भारत ने उसे आतंकी घोषित किया है. निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में तनाव चल रहा है. इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें यकीन है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष के साथ निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे. हालांकि, अमेरिका ने ट्रूडो की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की मौत के पीछे भारत का हाथ बताने वाले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका लगा है. कनाडा को ये झटका अमेरिका की ओर से लगा है. दरअसल, ट्रूडो ने उम्मीद जताई थी कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे. लेकिन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्लिंकन की मुलाकात को लेकर अमेरिका ने जो बयान जारी किया, उसमें निज्जर और कनाडा का जिक्र नहीं है.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की कनाडा के सरे में जून में गुरुद्वारे के पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ट्रूडो ने पिछले दिनों कनाडाई संसद में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था. हालांकि भारत ने इन आरोपों को झूठा और प्रेरित बताया था.
ट्रूडो के ‘यकीन’ को लगा झटका
भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं
http://www.sirafsachtv.com/archives/7351