साड़ी नहीं… अब नई यूनिफार्म में दिखेंगी Air India के महिला कर्मचारी, मनीष मल्होत्रा करेंगे डिजाइन
साड़ी नहीं… अब नई यूनिफार्म में दिखेंगी Air India के महिला कर्मचारी, मनीष मल्होत्रा करेंगे डिजाइन
मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे. इन कर्मचारियों में केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सिक्योरिटी स्टाफ शामिल हैं.
एयर इंडिया (Air India) कंपनी टाटा के पास वापस आते ही बदलाव के दौर से गुजरी है, पिछले दिनों खबर आई थी एयर होस्टेस लेकर एयर इंडिया के सभी कर्मचारी अब नई यूनिफार्म में नजर आएंगे. अभी तक एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहनी नजर आती हैं. लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन किया जा रहा है. खास बात ये है कि इसके एयर इंडिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है.
दरअसल, इस साल के नवंबर तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म मिल जाएगी. अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नजर नहीं आएंगी, बल्कि उनके लिए एक नया लुक तैयार किया गया है. मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे. इन कर्मचारियों में केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सिक्योरिटी स्टाफ शामिल हैं.
नवंबर के बाद एयर इंडिया के सभी स्टाफ अलग लुक में नजर आने वाले हैं, ग्लोबल मार्केट में अपनी हाईटेक छवि बनाने के लिए एयर इंडिया में ये बदवाल किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी अब एयर इंडिया के कर्मचारियों जैसी ही होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है.
भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं
http://www.sirafsachtv.com/archives/7351
http://www.sirafsachtv.com/archives/7358