अनिल अंबानी की इस कंपनी ने 6 महीने में पैसा किया डबल, 3 साल में 17 गुना रिटर्न!
अनिल अंबानी की इस कंपनी ने 6 महीने में पैसा किया डबल, 3 साल में 17 गुना रिटर्न!
रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.12 रुपये पर था. जो अब बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गया है. रिलायंस पावर के शेयरों में साढ़े तीन साल में करीब 1650 फीसदी का उछाल आया है.
उद्योगपति अनिल अंबानी की लगभग सभी कंपनियां नुकसान में हैं, कुछ कंपनी तो दिवालिया हो गईं. इस बीच पिछले 6 महीनों में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. केवल 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों की कीमत दोगुनी हो गई है.
वहीं पिछले तीन साल में रिलायंस पावर के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गए. रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर में गुरुवार को कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ. शेयर 19.20 रुपये पर ओपन हुआ और ट्रेडिंग दौरान 20.15 रुपये तक गया, आखिर में 19.15 रुपये पर बंद हुआ. शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से गुरुवार को शेयर मामूली 0.26 फीसदी गिरकर बंद हुए.
बता दें, रिलायंस पावर के शेयर अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 22.05 रुपये है. जबकि शेयर का 52 वीक लो 9.05 रुपये है.
रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.12 रुपये पर था. जो अब बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गया है. रिलायंस पावर के शेयरों में साढ़े तीन साल में करीब 1650 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं, कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में शानदार 115 फीसदी का उछाल आया है. इस दौरान रिलायंस पावर के शेयर 9.15 रुपये से बढ़कर 20 तक पहुंच
भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं
http://www.sirafsachtv.com/archives/7351
http://www.sirafsachtv.com/archives/7358
http://www.sirafsachtv.com/archives/7363
http://www.sirafsachtv.com/archives/7368