वसुंधरा राजे को राजस्थान में क्यों दरकिनार नहीं कर सकती बीजेपी? 5 points में समझिए
वसुंधरा राजे को राजस्थान में क्यों दरकिनार नहीं कर सकती बीजेपी? 5 points में समझिए
राजस्थान में वसुंधरा राजे और बीजेपी कभी एक-दूसरे के पर्याय हुआ करते थे, लेकिन परिस्थितियां बदल गईं हैं. बीजेपी राजस्थान चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को चेहरा बनाए बगैर मैदान में उतरेगी लेकिन पार्टी वसुंधरा राजे को पूरी तरह दरकिनार भी नहीं कर सकती है.
क्यों राजस्थान में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन जयपुर में कैंप किया. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और शाह ने कोर कमेटी की बैठक ली और गुटबाजी पर नाराजगी जताई. नड्डा-शाह ने बैठक में ये भी साफ कर दिया कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का चेहरा प्रोजेक्ट किए बिना मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- पहले यात्राओं से गायब, फिर शाह संग 40 मिनट की मीटिंग… वसुंधरा को लेकर BJP में क्या चल रहा?
राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ मीटिंग भी. दूसरी तरफ, वसुंधरा समर्थक माने जाने वाले सात बार के पूर्व विधायक देवी सिंह भाटी की पार्टी में वापसी भी हो गई है. ये वही नेता हैं जिनको लेकर कहा जा रहा था कि बीजेपी में वापसी के लिए वसुंधरा के चेहरे पर चुनाव लड़ने का ऐलान किए जाने की शर्त आलाकमान के सामने रखी है
http://www.sirafsachtv.com/archives/7363
http://www.sirafsachtv.com/archives/7368
http://www.sirafsachtv.com/archives/7371
http://www.sirafsachtv.com/archives/7381
http://www.sirafsachtv.com/archives/7387