दूल्हा-दुल्हन सलामत, शादी में आए 113 मेहमानों की मौत

Wedding Tragedy: इस शादी में शरीक होने आए कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई है. इनके रिश्तेदारों का कहना है कि ये कोई शादी नहीं बल्कि नरक था. उन्होंने अपनी अपनी व्यथा सुनाई एक ऐसी शादी थी, जिसने सैकड़ों घरों को उजाड़ दिया. यहां एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई. हालांकि दूल्हा और दुल्हन सही सलाम हैं. वो 100 अन्य मेहमानों के साथ रसोई के दरवाजे से भागने में सफल रहे. ये शादी इराक में हुई थी. इसमें 130 लोग झुलस भी गए हैं. घटना मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत निवेवेह के हमदानिया जिले की है।
एक ऐसी शादी थी, जिसने सैकड़ों घरों को उजाड़ दिया. यहां एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई. हालांकि दूल्हा और दुल्हन सही सलामत हैं. वो 100 अन्य मेहमानों के साथ रसोई के दरवाजे से भागने में सफल रहे. ये शादी इराक में हुई थी. इसमें 130 लोग झुलस भी गए हैं. घटना मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत निवेवेह के हमदानिया जिले की है।
दुल्हन का नाम हनीन और दूल्हे का रेवान इशो है. पहले ऐसा माना गया था कि इन दोनों की भी मौत हो गई है. लेकिन फिर बाद में पता चला कि ये इरबिल के एक अस्पताल में भर्ती हैं. आग लगने की वजह पटाखों को बताया जा रहा है. उस वक्त दूल्हा और दुल्हन डांस कर रहे थे. घटना का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें हनी हनीन (दुल्हन) काफी डरी हुई दिख रही हैं. आसपास की दीवारें आग से लिपट जाती हैं और छत नीचे गिरने लगती है. इसके बाद ये कपल अपनी जान बचाने के लिए रसोई के दरवाजे की तरफ भागता है।
इस घटना में घायल हुए लोगों को शहर के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हमदानिया वो जिला है, जो पहले आईएसआईएस के कब्जे में रह चुका है. लोगों का कहना है कि उन्हें आईएसआईएस ने उतना नुकसान नहीं पहुंचाया था, जितना कि इस आग ने पहुंचा दिया. एक मेहमान मरियम खेदर ने कहा ‘ये कोई शादी नहीं थी. ये नरक था मरियम मुर्दाघर के बाहर अपनी बेटी और तीन नाती पोतों के शव मिलने का इंतजार कर रही थीं जिनमें से एक की उम्र महज 8 महीने है. एक अन्य मेहमान ने कहा, ‘मैंने अपनी बेटी, उसके पति और उनके तीन साल के बच्चे को खोया है सभी जल गए थे. मेरा दिल जल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]