Hafiz Saeed: आतंकी हाफिज सईद की उल्टी गिनती शुरू? पहले बेटा किडनैप, अब करीबी ढेर, कौन कर रहा इनका शिकार
Hafiz Saeed: आतंकी हाफिज सईद की उल्टी गिनती शुरू? पहले बेटा किडनैप, अब करीबी ढेर, कौन कर रहा इनका शिकार
पाकिस्तान अब आतंकियों के लिए भी सुरक्षित पनाहगार नहीं बचा है. यहां एक एक कर कई आतंकी मारे गए हैं. इससे आतंकवादी संगठनों में हड़कंप मचा है. पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर पर हमले के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को नकार दिया था. पाकिस्तान ने इस मामले में 5 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इनमें से चार को फांसी दी गई है.
मुंबई में 2008 में आतंकी हमले हुए थे. इन हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी. हमले की जिम्मेदारी हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली थी. भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के अब उल्टे दिन शुरू हो गए हैं. हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद 26 सितंबर से लापता बताया जा रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है. इतना ही नहीं हाफिज सईद के करीबी मुफ्ती कैसर फारूक की कराची में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहला मौका नहीं है, जब हाफिज सईद इस तरह से टारगेट पर हो. इससे पहले जून 2021 में लाहौर में सईद के घर के बाहर बम धमाका हुआ था. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी.
आतंकी हाफिज सईद की उल्टी गिनती
भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं http://www.sirafsachtv.com/archives/7351
http://www.sirafsachtv.com/archives/7358
http://www.sirafsachtv.com/archives/7363
http://www.sirafsachtv.com/archives/7368
http://www.sirafsachtv.com/archives/7371
http://www.sirafsachtv.com/archives/7381
http://www.sirafsachtv.com/archives/7387
http://www.sirafsachtv.com/archives/7393