इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बम बनाने का मास्टर और पत्नी बसंती को बनाया मरियम… आतंकी शाहनवाज का कच्चा-चिट्ठा

शाहनवाज का नाम सबसे पहले तब सामने आया जब पुणे पुलिस ने दो लोगों इमरान और यूसुफ को पकड़ा. ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़े गए थे. शाहनवाज मौके फरार हो गया था. इस पर 3 लाख का इनाम घोषित किया गया था. शुरुआत में पुणे पुलिस को लगा था कि ये छोटे चोर हैं. मगर, पूछताछ में पता चला कि ये चोर नहीं बल्कि ISIS के आतंकवादी हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी और उसके साथी रिजवान व अरशद को अरेस्ट किया है. शाहनवाज के ठिकाने से आईईडी बनाने का सामान और पिस्टल बरामद हुआ है. जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ये सभी अलग-अलग तंजीम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे. इन लोगों ने अहमदाबाद ने अहमदाबाद (गुजरात) में रेकी की थी. शाहनवाज माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसने हिंदू लड़की से शादी की, जिसका नाम बसंती पटेल था, जो कि धर्म परिवर्तन करने के बाद मरियम बन गई।
स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि तीन लोगों पर पिछले महीने एनआईए ने इनाम रखा था. इसमें मोहम्मद शाहनवाज भी एक था. उसे जैतपुर दिल्ली और अरशद को मुरादाबाद व रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इसके ठिकाने हथियार और आईईडी बनाने का बनाने का सामान और जेहादी लिटरेचर बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]