China’s Lunar Mission: भारत की नकल कर मून मिशन लॉन्च कर रहा पाकिस्तान, चीन बना मददगार

China’s Lunar Mission: भारत की नकल कर मून मिशन लॉन्च कर रहा पाकिस्तान, चीन बना मददगार

जो पाकिस्तान Chandrayaan-3 को लेकर उलटा-सीधा बोल रहा था. अब वो खुद चीन की मदद से चंद्रमा पर जाने की तैयारी में है. अगले साल चीन अपना लूनर मिशन Chang’e-6 भेज रहा है. इसमें पाकिस्तानी पेलोड भी जा रहा है. चीन का कहना है कि इससे पाकिस्तान के साथ उसका संबंध और मजबूत होगा.

चीन की स्पेस एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडिमिनिस्ट्रेशन (CNSA) ने कहा है कि चीन अगले साल यानी 2024 में अपना लूनर मिशन Chang’e-6 भेज रहा है. इस मिशन के साथ पाकिस्तान का एक पेलोड भी जा रहा है. फिलहाल ये मिशन अभी रिसर्च और डेवलपमेंट फेज में हैं.

 

चांगई-6 मिशन में चीन चांद के फार साइड यानी अंधेरे वाले हिस्से से सैंपल लेकर आएगा. अभी तक जितने भी चांद के सैंपल आए हैं. वो नीयर साइड यानी जो हिस्सा हमें दिखता है, वहां से लाए गए हैं. फार साइड में आमतौर पर ज्यादा प्राचीन माना जाता है. वहां पर ही एटकेन बेसिन (Aitken Basin) है. यह चांद के तीन सबसे बड़े और प्रमुख जमीनी हिस्सों में से एक है. इस जगह की साइंटिफिक वैल्यू बहुत है.

पाकिस्तान का क्यूबसैट एक बेहद मिनिएचर सैटेलाइट है. जो आमतौर पर 1×1 फीट का चौकोर डिब्बा होता है. या इसमें थोड़ा बहुत बदलाव होता है. इस साल चीन के स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग में पाकिस्तान ने कुछ बीज भेजे थे. ताकि वहां पर रिसर्च किया जा सके. पाकिस्तान इस फिराक में है कि वो चीन की मदद से उसके स्पेस स्टेशन पर जगह नहीं बना सकता है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकेगा.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7393

http://www.sirafsachtv.com/archives/7402

http://www.sirafsachtv.com/archives/7487

http://www.sirafsachtv.com/archives/7499

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]