भीलवाड़ा में महिला के शव को 2 दिन बाद नसीब हो सकी दो गज जमीन, जानें पूरा मामला
Rajasthan News : राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के गंगापुर क़स्बे में एक घुमंतू जाति के बुजुर्ग की मौत के बाद श्मशान भूमि नहीं होने से परिजनों को दो दिन तक शव के साथ इंतजार करना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शन करने के बाद उसे दो गज जमीन नसीब हुई।
गंगापुर में घुमंतू कालबेलिया समाज के एक बुजुर्ग की 1 अक्टूबर रविवार को मौत हो गई थी। मगर इस समाज के सालों से श्मशान भूमि नहीं होने से ये उसे ज़मीन में दफना नहीं सके।
http://www.sirafsachtv.com/archives/7520
सोमवार को समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को श्मशान घाट की भूमि के लिए ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि जब तक शमशान के लिए भूमि नहीं मिलेगी तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद प्रशासन ने लोगों से समझाइश कर श्मशान भूमि की व्यवस्था की ।तब जाकर समाज के लोगों ने शव को दफनाने की सहमति दी । मौत के 27 घंटे बाद दूसरे दिन उस बुजुर्ग को दो गज ज़मीन नसीब हो सकी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61551905582372&mibextid=ZbWKwL