लाखों खर्च कर कुत्ता बने शख्स का नया ‘दुख’ काफी Interesting है
इंसान से कुत्ता बने जापान के टोको नाम के शख्स ने अब मीडिया को अपना नया दुखड़ा सुनाया है. उसका कहना है कि उसे पार्क में बाकी कुत्ते भाव नहीं देते और न ही उससे दोस्ती कर रहे हैं।
कुछ माह पहले जापान में अपने अजीब शौक के चलते एक शख्स चर्चा में आया था. टोको-सान नाम के इस व्यक्ति को कुत्ता बनने का शौक था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर ठीक कुत्तों जैसा ही एक कॉस्ट्यूम बनवा लिया. कॉस्ट्यूम पहनकर अब वो एक कुत्ते की तरह ही रह रहे हैं जिसे देखकर उनके आसपास कुत्ते मुझे इग्नोर करते हैं
इतने सब के बाद अब टोको-सान ने नई परेशानी बताई है. उसका कहना है कि वह अन्य कुत्तों से दोस्ती करने के लिए उसे बड़ी मुश्किला का सामना करना पड़ रहा है ।उसने कहा कि रियल कुत्ते उसे इग्नोर कर रहे हैं. उन्होंने द सन अखबार को बताया कि उन्हें पार्क में अन्य कुत्तों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है