लाखों खर्च कर कुत्ता बने शख्स का नया ‘दुख’ काफी Interesting है

इंसान से कुत्ता बने जापान के टोको नाम के शख्स ने अब मीडिया को अपना नया दुखड़ा सुनाया है. उसका कहना है कि उसे पार्क में बाकी कुत्ते भाव नहीं देते और न ही उससे दोस्ती कर रहे हैं।
कुछ माह पहले जापान में अपने अजीब शौक के चलते एक शख्स चर्चा में आया था.  टोको-सान नाम के इस व्यक्ति को कुत्ता बनने का शौक था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर ठीक कुत्तों जैसा ही एक कॉस्ट्यूम बनवा लिया. कॉस्ट्यूम पहनकर अब वो एक कुत्ते की तरह ही रह रहे हैं जिसे देखकर उनके आसपास कुत्ते मुझे इग्नोर करते हैं
इतने सब के बाद अब टोको-सान ने नई परेशानी बताई है. उसका कहना है कि वह अन्य कुत्तों से दोस्ती करने के लिए उसे बड़ी मुश्किला का सामना करना पड़ रहा है ।उसने कहा कि रियल कुत्ते उसे इग्नोर कर रहे हैं. उन्होंने द सन अखबार को बताया कि उन्हें पार्क में अन्य कुत्तों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]