यूपी में पुलिस इंस्पेक्टर की कार पर लिखा था ‘ठाकुर साहब’, पड़ गए लेने के देने
यूपी में पुलिस इंस्पेक्टर की कार पर लिखा था ‘ठाकुर साहब’, पड़ गए लेने के देने
उन्नाव से ट्रांसफर होकर लखीमपुर खीरी आए इंस्पेक्टर अंगद सिंह का यूपी ट्रैफिक पुलिस ने 3500 रुपये का चालान काटा है. दरअसल, पिछले दो दिन से उनकी कार की फोटो वायरल हुई है. कार में उन्होंने ‘ठाकुर साहब’ लिखवाया है. वायरल फोटो को देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान काट दिया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस इंस्पेक्टर को अपनी कार पर ‘ठाकुर साहब’ लिखवाना महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने इंस्पेक्टर का 3500 रुपये का चालान काटा है. दरअसल, बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर अंगद सिंह की WagonR कार चलाते हुए एक फोटो वायरल हुई है. इसमें अंगद सिंह की कार के पीछे ‘ठाकुर साहब’ लिखा दिखा.
बता दें, यूपी में अपने वाहनों पर जातिसूचक शब्दों को लिखवाना मना है. बावजूद इंस्पेक्टर अंगद बेखौफ होकर अपनी उस गाड़ी में घूमते दिखे जिसमें उन्होंने ‘ठाकुर साहब’ लिखवाया है. वह दो दिन पहले ही उन्नाव से ट्रांसफर होकर लखीमपुर खीरी आए हैं. जब अंगद सिंह सड़क पर गाड़ी चला रहे थे तो किसी ने उनकी कार की फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
जब इस बात की भनक लखीमपुर की ट्रैफिक पुलिस को लगी तो उन्होंने इंस्पेक्टर अंगद सिंह की गाड़ी का 3500 रुपये का चालान काट दिया. लखीमपुर के सीओ संदीप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर अंगद सिंह बेशक पुलिस कर्मी हैं. लेकिन ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं. चाहे वो आम आदमी हो या कोई पुलिस कर्मी. नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7363
http://www.sirafsachtv.com/archives/7368
http://www.sirafsachtv.com/archives/7371
http://www.sirafsachtv.com/archives/7381
http://www.sirafsachtv.com/archives/7387
http://www.sirafsachtv.com/archives/7393
http://www.sirafsachtv.com/archives/7402
http://www.sirafsachtv.com/archives/7487
http://www.sirafsachtv.com/archives/7499 http://www.sirafsachtv.com/archives/7509
http://www.sirafsachtv.com/archives/7525