कायर, नपुंसक, पुलिस और अधिकारी सबका होगा इलाज…’ देवरिया हत्याकांड पर भड़के BJP विधायक
कायर, नपुंसक, पुलिस और अधिकारी सबका होगा इलाज…’ देवरिया हत्याकांड पर भड़के BJP विधायक
देवरिया हत्याकांड पर बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा- भूमाफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी. वे बचेंगे नहीं. चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो. दोषी और लापरवाह पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर भी एक्शन होगा
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी की वो नजीर बनेगी. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को भी कहा कि वह अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें.
बता दें कि शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर सीट से बीजेपी के विधायक हैं. इससे पहले वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहाकर भी रहे हैं. उन्होंने देवरिया हत्याकांड पर अपने फेसबुक पेज पर लिखा- “माननीय मुख्यमंत्री जी को संपूर्ण घटनाक्रम से विस्तार से अवगत करा दिया गया है. वे स्वयं इस घटना पर नज़र रखे हुए हैं. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल DG प्रशांत कुमार, ADG गोरखपुर अखिल कुमार के भी निरंतर संपर्क में हूं. भूमाफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी. वे बचेंगे नहीं. चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो.”
इसके साथ बीजेपी विधायक ने लिखा- “देवरिया के फ़तेहपुर में ग्राम सभा की ज़मीन पर कब्जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी. ऐसी कार्रवाई जो नजीर बने. यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है.”
http://www.sirafsachtv.com/archives/7509
http://www.sirafsachtv.com/archives/7525
http://www.sirafsachtv.com/archives/7534
http://www.sirafsachtv.com/archives/7544