जैतपुर पार्ट-2 के इस ‘नंबरदार अपार्टमेंट’ में रहता था आतंकी शाहनवाज, पार्षद बोले- बिना वेरिफिकेशन किसी न दें फ्लैट

शाहनवाज की गिरफ्तारी दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट से हुई है. E-90 स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में वह रहा था और यहीं से आतंकी प्लानिंग में जुड़ा हुआ था. सोमवार तड़के ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहीं से गिरफ्तार किया.


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया था. आरोपी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7552

 

शाहनवाज की गिरफ्तारी दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट से हुई है. E-90 स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में वह रहा था और यहीं से आतंकी प्लानिंग में जुड़ा हुआ था. सोमवार तड़के ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहीं से गिरफ्तार किया.

Sirf sach tv ने दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट जाकर ग्राउंड रिपोर्ट की. इस दौरान बिल्डिंग के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ दिखा. कोई भी रहवासी इस बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं था.
नंबरदार अपार्टमेंट’ के नाम से बनी बिल्डिंग बहुमंजिला है. इसी में शाहनवाज रहता था. स्थानीय लोगों ने बिना कैमरा पर आए बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात यहां पर पुलिस की टीम आई थी.

पुलिस वेरिफिकेशन के बिना न रखें किराएदार

वहीं, स्थानीय निगम पार्षद के पति श्रीचंद्र वोहरा ने बताया कि पता लगा है कि जैतपुर इलाके में रहने वाले शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है कि एक बड़ी घटना होने से पहले उसको गिरफ्तार कर लिया. हमारे क्षेत्र के लोगों से कहना है कि किसी को भी किराए पर रखने से पहले उसकी जांच करें और पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही रखें.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61551905582372&mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]