1 रुपया का था शेयर, 5 साल में 44000% रिटर्न… एक लाख लगाने वाले 4.43 करोड़ रुपये के मालिक!
1 रुपया का था शेयर, 5 साल में 44000% रिटर्न… एक लाख लगाने वाले 4.43 करोड़ रुपये के मालिक!
Small Cap Share: ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को 16.29 फीसदी की तेजी के साथ 561.20 रुपये पर बंद हुआ. अब शेयर अपने अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है.
शेयर बाजार (Stock Market) में कब किसका दांव सटीक बैठ जाए, कहा नहीं जा सकता है.लेकिन ये सच है कि 90 फीसदी से ज्यादा लोग पैनी स्टॉक (Penny Stocks) में पैसे लगाकर फंस जाते हैं. हालांकि इन्हीं में से कुछ लोग मोटा पैसा बना लेते हैं. हालांकि रिटेल निवेशक को हमेशा पैनी स्टॉक्स से दूरी बनाकर रखना चाहिए. अगर लगाना भी हो तो पोर्टफोलियो में केवल 5 फीसदी हिस्सा पैनी स्टॉक का हो.
इसी कड़ी में आज हम आपको एक रुपये वाले स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं. इस शेयर ने 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 रुपये वाला शेयर 500 रुपये के पार हो गया है. हम बात कर रहे हैं स्मॉलकैप कंपनी ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment Share) की.
1 रुपये वाला शेयर 550 रुपये के पार
पिछले 5 साल में ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 550 रुपये के पार पहुंच गए हैं. इस दौरान ऑथम इनवेस्टमेंट (Authum Investment) के शेयरों में 44000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को 16.29 फीसदी की तेजी के साथ 561.20 रुपये पर बंद हुआ. अब शेयर अपने अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7548
http://www.sirafsachtv.com/archives/756