NewsClick केस में आतंकवाद की धाराएं, आज सुबह से 100 जगहों पर छापेमारी, 500 जवान शामिल
NewsClick केस में आतंकवाद की धाराएं, आज सुबह से 100 जगहों पर छापेमारी, 500 जवान शामिल
NewsClick पर हाल ही में भारत में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से कथित तौर पर फंडिंग मिलने के आरोप लगे थे. इसके बाद NewsClick पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले ईडी ने NewsClick के दफ्तरों पर छापेमारी भी की थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को ऑनलाइन पोर्टल NewsClick के दफ्तर और उसमें काम करने वाले पत्रकारों के घरों पर छापे मारे. ये छापेमारी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मुंबई में करीब 100 ठिकानों पर चल रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के करीब 500 पुलिसकर्मी रेड में शामिल हैं. इसके अलावा कुछ पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है. NewsClick के खिलाफ ये कार्रवाई 17 अगस्त को दर्ज UAPA के तहत की गई है.
NewsClick के खिलाफ UAPA के सेक्शन (16) – आतंकवादी अधिनियम, सेक्शन (17)- आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाना, सेक्शन (18)- साजिश रचना, सेक्शन 22(C)-कंपनियों द्वारा अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ईडी से मिले इनपुट पर हो रही कार्रवाई
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने पहले फंडिंग के स्रोतों की जांच करते हुए फर्म के परिसरों पर छापेमारी की थी. इसके बाद केंद्रीय एजेंसी द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर स्पेशल सेल ने नया मामला दर्ज किया था. ये छापेमारी इसी केस में की गई है. तब यह मामला UAPA, आईपीसी की धारा 153ए (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7579
http://www.sirafsachtv.com/archives/7587