बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के मेंबर पर बड़ा एक्शन, 8.25 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

कुर्क की गई प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थी. सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में एसपी भदोही की रिपोर्ट पर डीएम भदोही के 17 सितंबर के आदेश से यह कुर्की की कार्रवाई की गई है.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7592

आगरा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गैंग के खिलाफ भदोही पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा की प्रयागराज के अल्लापुर के बाघम्बरी आवास योजना में स्थित 168 वर्ग मीटर भूमि पर बने दो मंजिला आलीशान मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की कार्रवाई की है.

सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही की गोपीगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. कुर्क की गई प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 25 लाख रुपए बताई गई है.

मंगलवार को भदोही से प्रयागराज पहुंची ज्ञानपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत अपराध से अर्जित प्रापर्टी कुर्क की गई है. यह प्रॉपर्टी सतीश मिश्रा ने अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा और सास माधुरी देवी के नाम खरीदी थी.

पुलिस के मुताबिक, कुर्क की गई प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थी. सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में एसपी भदोही की रिपोर्ट पर डीएम भदोही के 17 सितंबर के आदेश से यह कुर्की की कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक कुर्क की गई प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ 25 लाख रुपए बताई गई है.

 

https://www.facebook.com/profile.php?id=61551905582372&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]