अक्टूबर के तीन दिन में मोदी सरकार के लिए आईं एक के बाद एक ये 3 गुड न्यूज, युवाओं के लिए खुशखबरी!

भारत में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) सालभर के निचले स्तर पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में देश में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 8.10 फीसदी पर था, जो सितंबर 2023 में घटकर 7.09 फीसदी पर आ गया है.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7601

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के लिए अक्टूबर महीने की शुरुआत शानदार रही है. एक के बाद एक 3 गुड न्यूज आई हैं, जिनमें पहली खबर 1 तारीख को जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में बंपर उछाल के रूप में आई, तो वहीं बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) अगस्त महीने की तुलना में घटकर 7.09 फीसदी पर आ गया. सितंबर में ये एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. इसके अलावा इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) को लेकर ग्लोबल एजेंसिया और एक्सपर्ट्स सकारात्मक बने हुए हैं और इसकी रफ्तार जारी रहने की उम्मीद जता रहे हैं.

बेरोजगारी दर में आई गिरावट
भारत में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) सालभर के निचले स्तर पर पहुंच गई है. अगस्त के मुकाबले इसमें एक फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में देश में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 8.10 फीसदी पर था, तो कि सितंबर 2023 में घटकर 7.09 फीसदी पर आ गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर महीने में ग्रामीण इलाकों में भी बेरोजगारी घटी है.

इसमें गिरावट ऐसे समय में दर्ज की गई है, जबकि मॉनसून सीजन के दौरान कम बारिश हुई है. ग्रामीण बेरोजगारी अगस्त में 7.11 फीसदी से घटकर सितंबर में 6.20 फीसदी रह गई, जबकि इसी अवधि में शहरी बेरोजगारी दर 10.09 फीसदी से गिरकर 8.94 फीसदी पर आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]