सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर एक दिल्ली, टॉप-10 जिलों में 7 दिल्ली-NCR और बिहार के

सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर एक दिल्ली, टॉप-10 जिलों में 7 दिल्ली-NCR और बिहार के

 

 

http://www.sirafsachtv.com/archives/7635

देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में एक बार फिर दिल्ली ने टॉप किया है. खासतौर से वायु प्रदूषण के मामले में. हवा थोड़ी साफ जरूर हुई है लेकिन रैंकिंग नहीं सुधरी. इसके बाद दूसरे नंबर पर पटना है. 10 की सूची में से सात जिले तो दिल्ली-एनसीआर और बिहार के ही हैं.

सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में एक बार फिर दिल्ली-NCR टॉप पर हैं. एक अक्टूबर 2022 से 30 सितंबर 2023 तक दिल्ली में PM2.5 का स्तर 100.1 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की लिमिट से 20 गुना ज्यादा है. वहीं पटना 99.7 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई.

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि दस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में सात जिले दिल्ली-एनसीआर और बिहार के हैं. ये दोनों ही इलाके इंडो-गैंगेटिक प्लेन का हिस्सा है. मिजोरम के आईजॉल में सबसे साफ हवा मिलती है. वहां पर PM 2.5 का स्तर मात्र 11.1 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर है. यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण अक्टूबर से मार्च में होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]