संजय सिंह की गिरफ्तारी के अगले दिन एक साथ चार राज्यों में ED और IT की रेड, इन तीन पार्टियों के नेता-मंत्री निशाने पर
ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं. इसी बीच ईडी और आईटी ने गुरुवार को चार राज्यों में छापेमारी की है।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के अगले दिन यानी आज ईडी और इनकम टैक्स ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. ईडी ने नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की. तो आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के यहां रेड डाली है. इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा में DCC बैंक के चेयरमैन के यहां छापेमारी हुई है।