Shikhar Dhawan Divorce From Ayesha Mukherjee: करोड़ों रुपये लुटाकर भी धवन बचा नहीं पाए मैरिड लाइफ, मिले बॉक्सर पत्नी के पंच
Shikhar Dhawan Divorce From Ayesha Mukherjee: करोड़ों रुपये लुटाकर भी धवन बचा नहीं पाए मैरिड लाइफ, मिले बॉक्सर पत्नी के पंच
भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है. दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. धवन उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 में दोनों ने सगाई की थी. इसके बाद 2012 में धवन ने आयशा से शादी की थी. यह शिखर की पहली शादी थी, लेकिन आयशा की दूसरी शादी थी…..
Shikhar Dhawan Divorce From Wife Ayesha Mukherjee: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है. दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने बुधवार (4 अक्टूबर) को ही धवन के तलाक को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही धवन को उनके बेटे से भी मिलने की मंजूरी मिल गई है. हालांकि कोर्ट ने बेटे की कस्टडी पर कोई फैसला नहीं सुनाया है.
आयशा मुखर्जी पेशेवर किक बॉक्सर रही हैं. ऐसे में पिछले 10 सालों से धवन को आयशा के पंच ही झेलने पड़े हैं. मगर कोर्ट के फैसले के साथ ही अब जाकर शिखर को अपने से 10 साल बड़ी आयशा के मुक्कों से राहत मिली है. हिटिंग एंड पर डटी आयशा अब आउट हो चुकी हैं.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7487
http://www.sirafsachtv.com/archives/7499
http://www.sirafsachtv.com/archives/7525
http://www.sirafsachtv.com/archives/7534
http://www.sirafsachtv.com/archives/7544