UNSC में भारत को मिले स्थायी सदस्यता’, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुलकर किया समर्थन
UNSC में भारत को मिले स्थायी सदस्यता’, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुलकर किया समर्थन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के पक्ष में खुलकर अपना समर्थन जताया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि भारत को यूएनएसी में स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए खुलकर अपना समर्थन जताया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि भारत यूएनएसी का स्थायी सदस्य होना चाहिए. साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लगातार हो रहे भारत के मजबूत आर्थिक विकास की भी सराहना की है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हर उस देश को दुश्मन के रूप में पेश कर रहे हैं, जो आंख बंद करके इनके पीछे-पीछे चलने के लिए तैयार नहीं हैं. एक समय पर इन्होंने भारत के साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी. पुतिन ने आगे कहा कि हम सब समझते हैं. एशिया में हालात को हम देख और महसूस कर रहे हैं. सब पूरी तरह साफ है.
पुतिन ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय नेतृत्व स्व-निर्देशित है, यानी बिना किसी दबाव और झुकाव के काम कर रही है. भारतीय नेतृत्व राष्ट्रीय हितों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है. इसलिए उनकी ( पश्चिमी देश ) कोशिशों का कोई मतलब नहीं बनता है. लेकिन वो फिर भी कोशिश कर रहे हैं. वो अरब देशों को भी दुश्मन की तरह पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7715
http://www.sirafsachtv.com/archives/7724
http://www.sirafsachtv.com/archives/7730