डाबला व नीमकाथाना स्टेशन पर जैसलमेर दिल्ली “रूणिचा एक्सप्रेस” ट्रेन का प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

जयपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मीणा को डाबला क्षेत्रवासियों ने रेलवे की विभिन्न मुलभुत समस्याओं से करवाया अवगत

एग्रो मंथन न्यूज़/ जिला बयूरो ईश्वर आसट

नीमकाथाना 6 अक्टूबर। गत कई सालों से क्षेत्रीय लोगों की मांग थी की उन्हें रामदेवरा जी, जोधपुर व जैसलमेर की सीधी व दैनिक ट्रेन चाहिए। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव राजस्थान से ही अपना पैतृक संबंध रखते हँ व काफी समय से सीकर, नीमकाथाना व डाबला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आमजन की इस ट्रेन को लेकर अच्छी खासी मांग उठ रही थी। इस बारे अनेकों बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से रेल मंत्रालय को ज्ञापन भी प्रेषित किये थे। अंततः नीमकाथाना डाबला क्षेत्र के लोगों की यह मांग रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज “रूणिचा एक्सप्रेस” के रूप में आमजन को दीपावली से पहले एक सौगात देकर पुरी की।

आज डाबला रेलवे स्टेशन पर “रुचानी एक्सप्रेस” व ट्रेन के साथ चल रहे स्टॉफ के लिए एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर मुकेश मीणा, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य नीमकाथाना एवं बीजेपी नेता दौलतराम गोयल, पूर्व बीजेपी विधायक प्रेम सिंह बाजोर, पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विष्णु चेतानी, सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह बोपिया, जिला परिषद सदस्य सुमित गुर्जर, ग्राम पंचायत बिहार सरपंच श्रीमती अर्चना यादव, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण गुर्जर, पूर्व ग्राम पंचायत बिहार सरपंच अमरनाथ गोयल, डाबला स्टेशन अधीक्षक पूर्णमल मीणा, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भंवर सिंह तंवर, नरेन्द्र सैनी, ईश्वर आसट, सतवीर यादव, दिनेश जांगिड़, शंकर लाल जांगिड़ इसके अतरिक्त रेलवे विभाग से जीआरपी व आरपीएफ के जवान, राकेश कुमार मीणा स्टेशन मास्टर डाबला, प्रेमराज दायमा वाणिज्य निरीक्षक रींगस उपस्थित रहे।

रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों व रेलवे विभाग से आये हुए सभी अधिकारियों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अर्चना यादव का भारती आसट से शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत जैसे ही स्टेशन पर “रुचानी एक्सप्रेस” रेलवे प्लेटफार्म पर रुकी उसी समय स्टेशन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व जनसमूह ने सामूहिक रूप से ट्रेन के चालकों व गार्ड का साफा पहनाकर माल्यार्पण किया व सभी को मिठाई खिलाई गई।

इसके तुरंत बाद आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डाबला रेलवे सलाहकार समिति द्वारा आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था थी व पधारे हुए सभी क्षेत्रवासियों का लड्डू खिलाकर मुँह मिठा करवाया। इस स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ डीसीएम मुकेश मीणा ने बताया की बहुत जल्दी ही इस रूट के लिए दो नई ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। मीणा ने यह भी बताया की नीमकाथाना स्टेशन का कायाकल्प “अमृत स्टेशन” के जिस द्वितीय फेज में होना था, वह काम अब नीमकाथाना स्टेशन पर प्रथम फेज ही होगा। उन्होंने अवगत करवाया की नीमकाथाना स्टेशन पर कार्य चालू हो गया है व रेलवे ने इसके लिए तक़रीबन 14 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ईश्वर आसट व नरेन्द्र सैनी ने रेलवे के अधिकारियों को डाबला स्टेशन की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें मुख्यत रेलवे फुट अंडर पास, अधूरे पड़े फुट ओवर ब्रिज को पुरा करवाने बारे, स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने बारे, प्लेटफार्म नंबर दो का निर्माण कार्य करवाने बारे, डाबला में आरक्षण खिड़की खुलवाने बारे, जनशताब्दी व चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस का डाबला में ठहराव बारे, डाबला में जीआरपी चौकी खुलवाने बारे आदि बहुत सारी समस्याओं से अवगत करवाया। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ईश्वर आसट ने DFC कोरिडोर की लाइन पर हुई दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम मुकेश सैनी को अवगत करवाया की राजस्थान पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ तीनों ही पुलिस के बीच आपसी सामंजसय व तालमेल की कमी है। क्योंकि फ्राइट कोरिडोर लाइन को रेलवे पूर्णतः अभी अपना हिस्सा नहीं मानती है, अतः इन्हीं कारणों से उपरोक्त तीनों ही पुलिस का किसी हादसे के बाद लिया जाने वाला निर्णय असमंजस की स्थिति पैदा करता है। उपरोक्त सभी समस्याओं बारे डाबला स्टेशन व्यापार मंडल एवं डाबला रेलवे सलाहकार समिति द्वारा रेल विभाग के अधिकारियों के माध्यम से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]