बंगला रद्द करना सिर्फ परेशान करने की कोशिश…’, राघव चड्ढा ने लगाए BJP पर साजिश के आरोप
बंगला रद्द करना सिर्फ परेशान करने की कोशिश…’, राघव चड्ढा ने लगाए BJP पर साजिश के आरोप
राज्यसभा सचिवालय द्वारा आवंटित आवास रद्द करने को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि, सबसे पहले तो मेरे लिए आवंटित आधिकारिक आवास को बिना किसी सूचना के रद्द करना मनमाना था. राज्यसभा के 70 से अधिक वर्षों के इतिहास में यह ऐसा आश्चर्य जनक मौका है.
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सरकारी बंगला खाली करने के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने राघव चड्ढा को टाइप 7 बंगला खाली करने का आदेश दिया है. राज्यसभा सचिवालय के वकील ने दलील देते हुए कहा था कि राज्यसभा सांसद होने के नाते राघव चड्ढा को टाइप 6 बंगला आवंटित करने का अधिकार है, न कि टाइप 7 बंगला.
राज्यसभा सचिवालय के नोटिस के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए थे राघव चड्ढा
राज्यसभा सचिवालय के नोटिस के खिलाफ राघव चड्ढा कोर्ट पहुंच गए थे. इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने राघव चड्ढा को बंगला खाली करने के मामले में लगाई अंतिम रोक को हटा दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने राघव चड्ढा को बंगला खाली करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय के बंगला खाली करने के नोटिस को सही ठहराया है.
‘आवास को रद्द करने का फैसला मनमाना’
राज्यसभा सचिवालय द्वारा आवंटित आवास रद्द करने को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि, सबसे पहले तो मेरे लिए आवंटित आधिकारिक आवास को बिना किसी सूचना के रद्द करना मनमाना था. राज्यसभा के 70 से अधिक वर्षों के इतिहास में यह ऐसा आश्चर्यजनक मौका है, कि एक मौजूदा राज्यसभा सदस्य को उसके विधिवत आवंटित आवास से हटाने की मांग की जा रही है, जहां वह कुछ समय से रह रहा है और राज्यसभा सदस्य के रूप में उसका कार्यकाल 4 साल से अधिक का है और अभी भी बाकी है.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7715
http://www.sirafsachtv.com/archives/7724
http://www.sirafsachtv.com/archives/7730
http://www.sirafsachtv.com/archives/7736
http://www.sirafsachtv.com/archives/7765