चीखने-चिल्लाने के बाद बेहोश हुईं लड़कियां… इस कॉलेज से आया अजीबो-गरीब मामला
ब्यूरो रेपोर्ट
बागेश्वर में एक स्कूल में तीन छात्राओं द्वारा अजीबो-गरीब हरकतें करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया पीएचसी बोहाला के चिकित्सक डॉक्टर टम्टा ने बताया कि पहले दिन छह छात्राएं अधिक परेशान थीं. दूसरे दिन भी पांच छात्राएं बीमार हुईं. इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीएचसी बोहाला के चिकित्सक डॉक्टर टम्टा ने बताया कि पहले दिन छह छात्राएं अधिक परेशान थीं दूसरे दिन भी पांच छात्राएं बीमार हुईं हैं मासहिस्टीरिया का सामना कर रहीं तीन छात्राओं की जिला अस्पताल में काउंसिलिंग और इलाज किया जा रहा है. बाकी बीमार छात्राओं की घर पर जाकर जांच और काउंसिलिंग करने के निर्देश दे दिए हैं।
http://www.sirafsachtv.com/archives/7796
http://www.sirafsachtv.com/archives/7789
[contact-form-7 404 "Not Found"]