India in Asian games 100 medals : एश‍ियन गेम्स में भारत ने लगाई मेडल्स की सेंचुरी, टूट गए सारे रिकॉर्ड… पहली बार हुआ ऐसा, देखें पदकवीरों की लिस्ट

India in Asian games 100 medals : एश‍ियन गेम्स में भारत ने लगाई मेडल्स की सेंचुरी, टूट गए सारे रिकॉर्ड… पहली बार हुआ ऐसा, देखें पदकवीरों की लिस्ट

India in Asian Games Hangzhou All Medal Winners: एश‍ियन गेम्स में भारत ने मेडल्स ताल‍िका के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं. कुल मिलाकार 100 मेडल्स भारत के एथलीट्स जीत चुके हैं. भारत ने अब तक सबसे ज्यादा मेडल्स क‍िसी एक एश‍ियन गेम्स में जीतने का कारनामा बनाया है. वहीं कई खेलों में भी भारत के एथलीट्स ने ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया है.

India Touches 100-Medal Tally in Asian Games, Full List of Indian Winners: ‘इस बार 100 पार’…. इसी लक्ष्य के साथ भारतीय एथलीट्स चीन के हांगझोउ में एश‍ियन गेम्स में खेलने गए थे. इस लक्ष्य को हमारे जांबाज ख‍िलाड़‍ियों ने हास‍िल कर लिया है. अभी 100 मेडल्स जीते हैं, लेकिन अभी यह संख्या और बढ़ सकती है. कुल म‍िलाकर भारतीय एथलीट्स ने हांगझोउ में नया इत‍िहास रच द‍िया है.

 

आज (7 अक्टूबर) को जैसे ही भारत की बेट‍ियों ने कबड्डी में गोल्ड मेडल जीता, यह उसका 100वां मेडल रहा. इससे पहले भारत ने जकार्ता एश‍ियन गेम्स में भारत ने 70 मेडल्स जीते थे. यह उसका हांगझोउ एश‍ियाड से पहले तक इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन अब इस एश‍ियाड में यह रिकॉर्ड काफी छूट चुका है. भारतीय एथलीट्स चीन के हांगझोउ में अपना परचम लहरा रहे हैं.

 

इस बार जब एश‍ियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स चीन के हांगझोउ में खेलने जा रहे थे तो लक्ष्य रखा गया था ‘इस बार 100 पार’, यानी मेडल्स टेबल में 100 पदक जीतने का चैलेंज. जिसे हमारे ख‍िलाड़‍ियों ने पूरा कर ल‍िया है.

 

4 अक्टूबर को तोड़ दिया था जकार्ता एश‍ियाड का रिकॉर्ड

 

4 अक्टूबर को भारत की कंपाउंड तीरंदाजी टीम में शामिल ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले की भारतीय मिश्रित टीम ने गोल्ड मेडल जीता, इसके साथ ही तब भारत के कुल मेडल्स 70 पार हो गए थे. इस दौरानतब भारत ने जकार्ता एश‍ियन गेम्स 2018 में 70 पदक जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया. भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए एश‍ियन गेम्स में कुल 70 पदक अपनी झोली में डाले थे. भारत ने जकार्ता में 16 गोल्ड, 23 स‍िल्वर, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक जीते थे.

http://www.sirafsachtv.com/archives/7776

http://www.sirafsachtv.com/?p=7783&preview=true

http://www.sirafsachtv.com/archives/7789

http://www.sirafsachtv.com/archives/7796

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]