हमास से युद्ध के बीच Israel पहुंचा अमेरिकी बमवर्षक B-52, जानिए इसकी ताकत
Israel लगातार Gaza पर हवाई हमले कर रहा है. हमास आतंकियों के ठिकानों को उड़ा रहा है. इसी बीच अमेरिकी वायुसेना का सबसे खतरनाक बमवर्षक B-52 Stratofortress इजरायल पहुंच गया है. अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए यह कदम उठाया है. आइए जानते हैं कि इस बमवर्षक की क्या ताकत है
हमास आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के लिए इजरायल के फाइटर जेट्स लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं. इजरायल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हमास को खत्म करके ही रुकेगा. इस बीच अमेरिका ने यह दिखा दिया है कि वह अपने दोस्तों का ख्याल रखता है. उनकी सुरक्षा के लिए मदद करता है.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7857
अमेरिका ने अपना सबसे ताकतवर बमवर्षक इजरायल पहुंचा दिया है. इस बॉम्बर का नाम है B-52 Stratofortress. यह कोई सामान्य बमवर्षक नहीं है. अगर इसने किसी जगह बम गिराना शुरू किया तो समझिए कि वह इलाका कब्रिस्तान में बदल जाएगा. इसकी ताकत और बमों की क्षमता बहुत ज्यादा है.
B-52 Stratofortress को चलाने के लिए 5 लोगों की जरूरत होती है. ये हैं- पायलट, को-पायलट, वेपन सिस्टम ऑफिसर, नेविगेटर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑफिसर. 159.4 फीट लंगे इस एयरक्राफ्ट के विंग्स 185 फीट लंबे होते हैं. यह विमान 40.8 फीट ऊंचा होता है. इसे बोईंग कंपनी ने बनाया है.
यह उड़ान भरते समय 2.21 लाख किलोग्राम वजन लेकर उड़ा सकता है. इसमें एक बार में 1.81 लाख लीटर ईंधन आता है. इस विमान में 8 इंजन लगे हैं. जो इसे भयानक ऊर्जा प्रदान करते हैं. इसकी अधिकतम गति 1050 किलोमीटर प्रतिघंटा है. आमतौर पर यह 819 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ता है.