इजरायल-हमास जंग का सोने की कीमतों पर असर, चांदी में भी उछाल, जानें आज का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 9 अक्टूबर 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए जानते हैं 22 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का क्या रेट है.


इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग में एक बार फिर सोना निर्णायक भूमिका निभा है. इसका असर सोना और चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. यूं तो अभी पितृपक्ष चल रहे हैं और इन दिनों सोने की कीमतों में कमी दर्ज की जाती है लेकिन जब से इजरायल-हमास के बीच जंग शुरू हुई है, तब से सोने ने रफ्तार पकड़ ली है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 9 अक्टूबर 2023 की सुबह सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हैं. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक हैं. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57415 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 68984 रुपये है.

https://www.sirafsachtv.com/archives/7870

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 565395 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह 57415 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुई हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 57185 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 52592 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 43061 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 33588 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68984 रुपये की हो गई है.

 

https://www.facebook.com/profile.php?id=61551905582372&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]