देवरिया में प्रेमचंद यादव के समर्थन में हंगामा-नारेबाजी करने वालों पर एक्शन, महीने भर के लिए धारा 144 लागू
Deoria News: मृतक प्रेमचंद यादव के मकान व जमीन की पैमाइश के दौरान हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस-प्रशासन एक्शन की तैयारी में है. पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कल (9 अक्टूबर) सैकड़ों की संख्या में लोग प्रेमचंद के घर के पास जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी.
देवरिया के फतेहपुर गांव में मृतक प्रेमचंद यादव के मकान व जमीन की पैमाइश के दौरान हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस-प्रशासन एक्शन की तैयारी में है. पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये कार्रवाई धारा 144 के उल्लंघन पर की गई है. कल (9 अक्टूबर) सैकड़ों की संख्या में लोग प्रेमचंद के घर के पास जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी. इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था.
पैमाइश का विरोध, जमकर नारेबाजी और लाठीचार्ज
गौरतलब है कि गांव में एक महीने के लिए धारा 144 लागू है. इस दौरान धरना-प्रदर्शन या जुलूस पर प्रतिबंध है. लेकिन बीते दिन अभयपुर टोला में प्रेमचंद यादव के जमीन की पैमाइश के विरोध में स्थानीय सपा नेता, कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. सैकड़ों की भीड़ प्रेम यादव के घर तक पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी झड़प हो गई. ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया.
https://www.sirafsachtv.com/archives/7888
तनाव देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो भीड़ भाग खड़ी हुई. लोग खेतों से होते हुए गांव से बाहर निकल गए. उधर, कुछ लोगों ने चौराहा जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें भी लाठी भांजकर कर खदेड़ दिया. हंगामे के बाद गांव में आने वाली सभी सड़कों के साथ ही पगडंडियों पर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.