सिडनी के ओपेरा हाउस के बाहर हमास समर्थकों ने जलाए इजरायल के झंडे, पुलिस से हुई झड़प

सिडनी के ओपेरा हाउस के बाहर हमास समर्थकों ने जलाए इजरायल के झंडे, पुलिस से हुई झड़प

इजरायल के झंडे के रंगों से ओपेरा हाउस को जगमगाने से फिलिस्तीनी भड़के हुए हैं. कहा जा रहा है कि लगभग 2000 लोग ओपेरा हाउस के बाहर इकट्ठा हुए. इजरायली झंडों को आग लगा दी गई. फिलिस्तीनी समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने सिडनी ओपेरा हाउस के आसपास स्टील की घेराबंदी की.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सात अक्टूबर से शुरू हुई जंग भयावह दौर तक जा पहुंची है. इस जंग के बीच ऑस्ट्रेलिया का ओपेरा हाउस इजरायल के झंडे के नीले और सफेद रंगों से सराबोर हो उठा. लेकिन फिलिस्तीन समर्थकों को यह नागवार गुजरा. इसके विरोध में बड़ी संख्या में हमास समर्थक इकट्ठा हुए और इजरायली झंडों को जलाने की कोशिश की.

 

इजरायल के झंडे के रंगों से ओपेरा हाउस को जगमगाने से फिलिस्तीनी भड़के हुए हैं. कहा जा रहा है कि लगभग 2000 लोग ओपेरा हाउस के बाहर इकट्ठा हुए. इजरायली झंडों को आग लगा दी गई. फिलिस्तीनी समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने सिडनी ओपेरा हाउस के आसपास स्टील की घेराबंदी की. इस रैली का आयोजन फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप सिडनी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी मास्क पहने हुए थे.

 

इस दौरान प्रदर्शनकारी इजरायल विरोधी और यहूदी विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. भीड़ में से कुछ लोग अल्लाहू अकबर के भी नारे लगा रहे थे. कुछ ने इजरायली झंडों को कुचलने से पहले उन्हें जलाने का भी प्रयास किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने सिडनी के यहूदी समुदाय को इस क्षेत्र से दूर रहने को कहा था.

https://www.sirafsachtv.com/archives/7879

https://www.sirafsachtv.com/archives/7884

https://www.sirafsachtv.com/archives/7895

https://www.sirafsachtv.com/archives/7912

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]