देवरिया: बंजर जमीन पर कब्जा करके बनी प्रेम यादव की आलीशान कोठी? चल सकता है बुलडोजर
देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre) में राजस्व विभाग ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेमचंद यादव के मकान और जमीन की पैमाइश पूरी करके मार्किंग कर दी है. राजस्व विभाग की टीम फील्ड बुक तैयार करने में जुट गई है. जल्द ही प्रेमचंद की कोठी पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी हो सकता है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre) मामले में नई जानकारी सामने आई है. राजस्व विभाग ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेमचंद यादव के मकान और जमीन की पैमाइश पूरी करके कोठी पर मार्किंग कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक प्रेमचंद की आलीशान कोठी बंजर जमीन पर कब्जा करके बनाई गई है.
https://www.sirafsachtv.com/archives/7907
राजस्व विभाग की टीम फील्ड बुक तैयार करने में जुट गई है. जल्द ही प्रेमचंद की कोठी पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी हो सकता है. प्रेमचंद यादव के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने बताया कि मार्किंग करने से आदेश थोड़ी ना जारी हो जाएगा. इसमें पत्रावली तैयार की जाएगी, जिसके बाद उनके द्वारा आपत्ति दाखिल की जाएगी. इसके अलावा प्रेमचंद यादव की बेटियां और पत्नी ने गलत नापी का भी आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि उनके चाचा राम जी यादव जेल में हैं. उन्हें लाया जाए. वह जो भी कहेंगे हम उसे ही मानेंगे. तो वहीं, सपा के युवजन सभा के प्रदेश सचिव महेश यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूरा मकान ही बंजर जमीन में होना बताया जा रहा है. जबकि, यह प्रेमचंद यादव के पिता राम भवन यादव जो कि फौज से रिटायर्ड हैं उनके द्वारा बनाया गया है. हमारी विनती है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन अनाथ बेटियों के साथ न्याय करें.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61551905582372&mibextid=ZbWKwL