ICC World Cup 2023: शुभमन गिल को वर्ल्ड कप में ‘र‍िप्लेस’ करेंगे ये 2 धाकड़ ख‍िलाड़ी? एश‍ियन गेम्स में मचाई थी धूम

ICC World Cup 2023: शुभमन गिल को वर्ल्ड कप में ‘र‍िप्लेस’ करेंगे ये 2 धाकड़ ख‍िलाड़ी? एश‍ियन गेम्स में मचाई थी धूम

Shubman Gill World cup 2023 Update: डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल के कवर के तौर पर एश‍ियन गेम्स में धूम मचाने वाले दो ख‍िलाड़‍ियों को शामिल किया जा सकता है. शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन वो कब टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेल पाएंगे. यह बात क्ल‍ियर नहीं हैं.

Shubman Gill Replacement in World cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup) की शुरुआत से पहले ही शुभमन गिल डेंगू (Shubma Gill Dengue) से पीड़ित हो गए थे. हालांकि उनको अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, पर वो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं. यही देखते ही एश‍ियन गेम्स में धूम मचाने वाले दो ख‍िलाड़‍ियों को शुभमन गिल के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

 

बीसीसीआई ने पहले ही बताया था कि गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे क्योंकि वह अभी तक अपने बुखार से उबर नहीं पाए हैं. उनको डेंगू होने के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जयसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ गिल के कवर के रूप में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. गायकवाड़ हाल में संपन्न हुए एश‍ियन गेम्स में टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं जायसवाल ने नेपाल के ख‍िलाफ शानदार शतक जड़ा था.

 

वैसे शुभमन गिल को लेकर भारत और अफगान‍िस्तान के बीच आज (11 अक्टूबर) को होने वाले मैच के बाद फैसला हो सकता है. इससे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को कल (10 अक्टूबर) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर कौन सा मैच खेलेंगे? इस बारे में फ‍िलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

https://www.sirafsachtv.com/archives/7884

https://www.sirafsachtv.com/archives/7895

https://www.sirafsachtv.com/archives/7912

https://www.sirafsachtv.com/archives/7922

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]