हमास के 2200 ठिकाने तबाह, 900 की मौत… इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड डायफ के पिता के घर पर भी बमबारी

 

 

हमास के 2200 ठिकाने तबाह, 900 की मौत… इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड डायफ के पिता के घर पर भी बमबारी

इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है. इजरायली हमले में अब तक 830 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4,250 लोग जख्मी हुए हैं.

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है. इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है. इजरायल ने अब तक हमास के 2200 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया है. इसके अलावा इजरायली एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया. डायफ को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इन हमलों में अब तक 900 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 आतंकियों को मार गिराया है.

 

 

इजरायल और हमास के बीच इस युद्ध की शुरुआत हमास के हमले से हुई. हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इसके अलावा हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर निहत्थे इजरायलियों पर बर्बरता से हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1200 लोगों की मौत हुई है. इसी हमले के जवाब में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है.

 

 

https://www.sirafsachtv.com/archives/7952

इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है. इजरायली हमले में 900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें से 260 बच्चे और 200 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 4,250 लोग जख्मी हुए हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]