SIP बना पहली पसंद, सितंबर में रिकॉर्ड 16000 करोड़ का निवेश, जानिए कैसे बनाएगा करोड़पति?

SIP Investment Rise : पहली बार एसआईपी में निवेश 16,000 करोड़ के लेवल के पार पहुंचा है. अगस्त 2023 में SIP में 15,814 करोड़ रुपये लगाए गए थे, तो वही सितंबर 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 16,420 करोड़ रुपये हो गया है शेयर बाजार (Share Market) में भले ही भारी उठा-पटक देखने को मिली हो, लेकिन म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट सकारात्मक रहा देश में एक ओर जहां MF Investors की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई है, तो वहीं सितंबर महीने में सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश आया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने एसआईपी में निवेश 16,000 करोड़ रुपये के लेवल से पार निकल गया.

पहली बार निवेश 16000 करोड़ के पार

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाता है और उसे भविष्य के लिए इन्वेस्ट करता है. इस लिहाज से फिलहाल SIP इन्वेस्टमेंट के लिए निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. यही कारण है कि हर बीतते महीने के साथ इसमें निवेश का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है. अगस्त 2023 में SIP में 15,814 करोड़ रुपये लगाए गए थे, तो वहीं सितंबर 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 16,420 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. ये अपने आप में रिकॉर्ड कि पहली बार एसआईपी इन्वेस्टमेंट इस स्तर के पार निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]