बर्थडे के दिन लड़की को दिया जीवन भर का दर्द, एक हाथ-दोनों पैर कटे… बरेली में झकझोर देने वाली वारदात की पूरी कहानी
बर्थडे के दिन लड़की को दिया जीवन भर का दर्द, एक हाथ-दोनों पैर कटे… बरेली में झकझोर देने वाली वारदात की पूरी कहानी
Bareilly News: मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है. बीते मंगलवार को इंटर की छात्रा का बर्थडे था. इसके लिए वह काफी खुश थी. कोचिंग से निकलने के बा..
बर्थडे के दिन लड़की को दिया जीवन भर का दर्द, एक हाथ-दोनों पैर कटे… बरेली में झकझोर देने वाली वारदात की पूरी कहानी
Bareilly News: मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है. बीते मंगलवार को इंटर की छात्रा का बर्थडे था. इसके लिए वह काफी खुश थी. कोचिंग से निकलने के बाद उसने सहेलियों संग केक भी काटा था. लेकिन घर पहुंचने से पहले शोहदों की दरिंदगी का शिकार हो ग
https://www.sirafsachtv.com/archives/8031
बरेली: शोहदों ने छात्रा को ट्रेन के आगे दिया धक्का बरेली: शोहदों ने छात्रा को ट्रेन के आगे दिया धक्का
यूपी के बरेली में शोहदों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को ट्रेन आगे फेंक दिया. इस घटना में छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए. उसकी कई हड्डियां भी टूट गईं. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती छात्रा का इलाज चल रहा है. वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. बताया जा रहा है कि जिस दिन (10 अक्टूबर) ये घटना हुई उस दिन छात्रा का बर्थडे था. बर्थडे वाले दिन ही दरिंदों ने छात्रा को जिंदगी भर का दर्द दे दिया.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है. बीते मंगलवार को इंटर की छात्रा का बर्थडे था. इसके लिए वह काफी खुश थी. कोचिंग से निकलने के बाद उसने सहेलियों संग केक भी काटा था. लेकिन घर पहुंचने से पहले शोहदों की दरिंदगी का शिकार हो गई.
[contact-form-7 404 "Not Found"]
बताया गया कि छात्रा जिस वक्त कोचिंग से लौट रही थी कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो लड़कों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे ट्रेन के आगे धकेल दिया. जिससे छात्रा के दोनों पैर कट गए. उसका एक हाथ भी कट गया. वो लहूलुहान हालत में पटरी पर पड़ी मिली. रात 8 बजे के करीब जब छात्रा के घरवालों को इसकी खबर मिली तो हड़कंप मच गया. पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए.