हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग आज

महेन्द्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम आईटीईपी कार्यक्रम में रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए कहा कि फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से अधिक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में अध्ययन का अवसर मिल सकेगा।

शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम आईटीईपी कार्यक्रम में रिक्त सीटों में दाखिले के लिए फिजिकल काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

 

https://www.sirafsachtv.com/archives/8067

उन्होंने बताया कि फिजिकल काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को दिए गए शेड्यूल के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड चार स्थित शिक्षक शिक्षा विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. नंदकिशोर ने बताया कि फिजिकल में केवल वे विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एनसीटीई परीक्षा दी हो तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ पंजीकृत हुए हो। पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची व अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेजों व एक सेट प्रतिलिपि के साथ फिजिकल काउंसिलिंग के लिए आना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]