कनाडा के तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
कनाडा के तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
ओंटारियो प्रांत के डरहम क्षेत्र में एक शख्स ने तीन हिंदू मंदिरों सेंध लगाकर दानपेटियों में रखी रकम चुराई है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने उसका हुलिया भी बताया है. जनता से अपील की है कि जो भी आरोपी की जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा.
कनाडा के ओंटारियो प्रांत के डरहम क्षेत्र की पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है, जिसने तीन हिंदू मंदिरों में सेंध लगाई और दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली. डरहम पुलिस विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आरोपी पुरुष रविवार को पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड के क्षेत्र में एक मंदिर में घुस गया था.
एजेंसी के मुताबिक, डरहम पुलिस विभाग ने आरोपी का हुलिया बताया है. पुलिस के मुताबिक, उसे नीला सर्जिकल मास्क, कसकर ज़िप वाला हुड वाला काला पूफी जैकेट, हरा ‘कैमो’ कार्गो पैंट और हरे रंग के रनिंग जूते पहने देखा गया था.
मंदिर में घुसा और दान पेटियों में से नकदी चुराई
https://www.sirafsachtv.com/archives/7884
https://www.sirafsachtv.com/archives/7895
https://www.sirafsachtv.com/archives/7912
https://www.sirafsachtv.com/archives/7922
https://www.sirafsachtv.com/archives/7944
https://www.sirafsachtv.com/archives/7950
https://www.sirafsachtv.com/archives/8069