चेन्नई रेलवे स्टेशन से एक साल का बच्चा किडनैप, पुलिस ने 5 घंटे में कर लिया रेस्क्यू
चेन्नई में सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अपहृत एक साल के बच्चे को पुलिस ने पांच घंटे के अंदर रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ओडिशा की नन्दिनी कन्हार अपने बेटे आयुष के साथ रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी सोमवार तड़के अचानक बच्चा लापता हो गया था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से झारखंड के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया.
चेन्नई के सिटी रेलवे स्टेशन से हैरान करने की घटना सामने आई है. यहां एक दंपति ने सालभर के बच्चे को किडनैप किया और ऑटो रिक्शा से लेकर भाग निकले. हालांकि, जब पुलिस को सूचना दी गई तो तुरंत सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और नाकेबंदी कर दी. करीब पांच घंटे में ही बच्चे को आरोपी दंपति से रेस्क्यू कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.
https://www.sirafsachtv.com/archives/8113
मामला चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का है. पुलिस के अनुसार, ओडिशा के कंधमाल के रहने वाले लंकेश्वर कान्हार की पत्नी नंदिनी कान्हार सोमवार रात अपने गृह नगर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचीं. वे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं, तभी उनका बेटा आयुष (1 साल) तड़के करीब 2.45 बजे अचानक लापता हो गया. महिला घबरा गई और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
‘रेलवे स्टेशन से उठाया और ऑटो रिक्शा से ले गए’
पुलिस का कहना था कि कैमरे में देखा कि नंदिनी कन्हार के बगल में बच्चा लेटा है. इसी दौरान बच्चे को एक कपल उठाता है और तेजी के साथ वॉल टैक्स रोड की तरफ बढ़ता है. वहां से बच्चे को एक ऑटो रिक्शा में ले जाते हैं. पुलिस ने ऑटो रिक्शा का पता लगाया तो जानकारी मिली कि यह दंपति कुंद्राथुर में उतरा. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी बढ़ाई और दंपति को घेर लिया. उनके पास बच्चा पाया.