सादुलशहर (पूजा वर्मा ) के वार्ड नंबर चार व पांच के श्रद्धालुओं व सतपाल जी गुम्बर के परिवार द्वारा मां चिंतपुरणी की ज्वाला जी से लाई गयी ज्योती का अत्यंत हर्षोल्लास व ढोल नगाडो पटाखों से भव्य स्वागत संत स्वामी जगतार नुकेरा जी महाराज ने किया।
सादुलशहर (पूजा वर्मा ) के वार्ड नंबर चार व पांच के श्रद्धालुओं व सतपाल जी गुम्बर के परिवार द्वारा मां चिंतपुरणी की ज्वाला जी से लाई गयी ज्योती का अत्यंत हर्षोल्लास व ढोल नगाडो पटाखों से भव्य स्वागत संत स्वामी जगतार नुकेरा जी महाराज ने किया। तत्पश्चात सरदार जगतार सिंह सग्गू (राष्ट्रीय सचिव IHRACO ) की अध्यक्षता में महाजागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। फाजिल्का पंजाब से सुपर गायक साहिल सागर व महकप्रीत ने अपने अनुठे अंदाज में श्रदालूंओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। आऐ हुऐ अतिथियों को माल्यार्पण कर व सम्मान प्रतीक संत स्वामी जगतार नुकेरा जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संस्था की तहसील अध्यक्षा श्रीमती माया इंसा, रणजीत सिंह कलसी, सुखवीर सिंह व दिल्ली से महंत जी पधारें व मां का आशिर्वाद प्राप्त किया।