पुलिस कांस्टेबल पति का शव देख पत्नी हुई बदहवास, एसपी साहब भी रो पड़े; बदमाशों ने मार दी थीं गोलियां

मुंगेर पुलिस ने जवान अमिता बच्चन की अंतिम विदाई में गॉड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी पहुंचे थे. मृतक की पत्नी कोमल बुरी तरह बिलखते हुए पुलिस कप्तान के समीप पहुंची तो पूरा माहौल भावुक हो गया. हालांकि, पुलिस कप्तान ने खुद को सम्हालने की बहुत कोशिश की. लेकिन फिर भी वह फफक पड़े.


मुंगेर में पुलिस जवान की मौत के बाद बदहवास पत्नी को देख जिले के पुलिस कप्तान भी रो पड़े. खुद को लाख सम्हालने की कोशिश के बाद भी एसपी फफक पड़े. हालांकि, उन्होंने मृतक जवान की पत्नी को ढांढस बंधाया. साथ ही आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस विभाग पीड़ित परिवार के साथ है.

 

https://www.sirafsachtv.com/archives/8170

दरअसल, वैशाली में मंगलवार को अपराधियों ने मुंगेर के रहने वाली पुलिस कांस्टेबल अमिता बच्चन की हत्या कर दी थी. देर रात कांस्टेबल का शव मुंगेर स्थित उनके पैतृक गांव भदौरा पहुंचा. जहां पूरा माहौल जवान की मौत के बाद गमगीन था.

मुंगेर पुलिस ने जवान की अंतिम विदाई में गॉड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मृत जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, परिजन मृत जवान के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पत्नी कोमल को भी शव के पास लाए, जहां वो दहाड़ मारकर रोने लगी.


मृतक की पत्नी कोमल बुरी तरह बिलखती हुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के समीप पहुंची तो माहौल भावुक हो गया. हालांकि, पुलिस कप्तान ने खुद को सम्हालने की बहुत कोशिश की. लेकिन फिर भी वह फफक पड़े.


जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मृतक के भाई के कंधे पर हाथ रखकर हिम्मत दी और परिवार का साथ देने की बात कही. वहीं, अब मृतक जवान की पत्नी के पास भावुक हो रहे एसपी का वीडियो वायरल हो गया है. लोग एसपी की दरियादिली और अपनेपन की प्रसंशा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]