MP चुनाव: कांग्रेस ने 85 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, बदले गए तीन टिकट

मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अब तक पार्टी ने 229 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है. पार्टी ने दूसरी सूची में तीन टिकट बदल दिए हैं. इनमें दतिया, गोटेगांव और पिछोर सीट का नाम शामिल है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 88 नाम हैं. इनमें पहले घोषित तीन उम्मीदवारों को बदला गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 230 सीटों में एक को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है.

https://www.sirafsachtv.com/archives/8201

 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को एमपी में 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने दतिया विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले वहां अवधेश नायक को टिकट दिया था. अब उनकी जगह राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है. वे बीजेपी प्रत्याशी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पूर्व विधायक भारती एक बार नरोत्तम मिश्रा को चुनाव हरा चुके हैं, लेकिन पिछला चुनाव वो मामूली अंतर से हार गए थे.

दतिया में नायक के टिकट का विरोध किया जा रहा था. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का एक गुट नाराज हो गया था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व को टिकट बदलना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री तोमर का मुकाबला करेंगे रविंदर सिंह

कांग्रेस ने दिमनी विधानसभा सीट से रविंदर सिंह तोमर को मैदान में उतारा है. वे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ मानी जाने वाली ग्वालियर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है. उन्होंने मौजूदा विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ उपचुनाव लड़ा था. तोमर को सिंधिया का करीबी माना जाता है. साल 2020 में राजनीतिक उलटफेर के बाद प्रधुम्न सिंह तोमर कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ बीजेपी में चले गए थे.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61551905582372&mibextid=ZbWKwL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]