फेक क्रिप्टोकरेंसी, मोटा मुनाफा और लालच… ऐसे धोखाधड़ी का शिकार हो गए 1000 से ज्यादा पुलिसवाले
फेक क्रिप्टोकरेंसी, मोटा मुनाफा और लालच… ऐसे धोखाधड़ी का शिकार हो गए 1000 से ज्यादा पुलिसवाले
हैरान कर देने वाला ये मामला है हिमाचल प्रदेश का. जहां एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी जालसाजों के जाल में फंसकर नकली क्रिप्टोकरेंसी गैंग का शिकार हो गए. इस महाठगी का खुलासा होने पर सूबे के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस महाठगी के जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है.
जब आपके साथ कोई अपराध होता है. या आप किसी धोखाधड़ी या ठगी का शिकार होते हैं. तो आप क्या करते हैं. जाहिर है आप सीधे पुलिस के पास जाते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं. लेकिन अगर पुलिस के साथ ही ठगी हो जाए तो आप क्या कहेंगे? जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना पुलिस के साथ ठगी और वो भी एक नहीं दो नहीं बल्कि एक हजार से ज्यादा पुलिस वाले करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गए. ये कोई विदेश की खबर नहीं. ये सब हुआ है हिमाचल प्रदेश में. आइए आपको बताते हैं ठगी का शिकार बने पुलिसवालों की कहानी.
पुलिसवालों से महाठगी
हैरान कर देने वाला ये मामला है हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का. जहां एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी जालसाजों के जाल में फंसकर नकली क्रिप्टोकरेंसी गैंग का शिकार हो गए. इस महाठगी का खुलासा होने पर सूबे के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस महाठगी के जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है.
कुछ पुलिसवालों ने छोड़ी नौकरी
जांच अधिकारियों का कहना है कि नकली क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले अधिकांश पुलिस कर्मियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारी लाभ कमाया और वे अपनी नौकरी छोड़कर इसी योजना के साथ जुड़ गए. यही नहीं उन्होंने इसके लिए और अधिक निवेशकों को अपने साथ जोड़ लिया था.
https://www.sirafsachtv.com/archives/8204