यूपी: घर में बच्चों को सुलाकर दुर्गा पूजा देखने गए थे मां-बाप, लौटे तो मंजर देख मच गई चीख-पुकार
यूपी: घर में बच्चों को सुलाकर दुर्गा पूजा देखने गए थे मां-बाप, लौटे तो मंजर देख मच गई चीख-पुकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक घर में मोमबत्ती से आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई. आग लगने से पूरे घर में धुआं भर गया. धुआं भरने से घर में मौजूद दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों बुरी तरह झुलस गए थे.
यूपी के बहराइच में घर में सो रहे दो मासूम बच्चों की आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बिस्तर पर लेटे हुए थे. माता-पिता उन्हें सुलाकर पड़ोस में हो रहे दुर्गा पूजा कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान घर में मोमबत्ती से आग लग गई. जब वो लौटे तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है.
बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला थाना बौंडी क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव के बेहड़ा मजरे की है, जहां बीती रात ये दर्दनाक घटना हो गई.
बता दें कि कि बद्री विशाल मिश्रा अपनी पत्नी तारा व दो मासूम बच्चों सत्या (6) और शनि (4) के साथ रहते थे. बीती रात विशाल पत्नी तारा संग पड़ोस में हो रही दुर्गा पूजा कार्यक्रम को देखने के लिए गए थे. वो अपने साथ बच्चों को भी ले गए थे. लेकिन देर तक चले कार्यक्रम के दौरान दोनों बच्चे सोने लगे. जिस पर विशाल अपने दोनो बच्चों को सुलाने के लिए घर आ गए. जबकि पत्नी तारा एक नवजात बच्चे के साथ कार्यक्रम में ही रुक गई.
http://www.sirafsachtv.com/archives/7351
http://www.sirafsachtv.com/archives/7358
http://www.sirafsachtv.com/archives/7363
http://www.sirafsachtv.com/archives/7368